ई लॉटरी में आबकारी विभाग की लगी लॉटरी,फीस के रूप में मिला बाइस सौ करोड़

 -सत्ताईस हजार शराब और भांग की दुकानों के लिए चार लाख ने किया आवेदन

ई लॉटरी में आबकारी विभाग की लगी लॉटरी,फीस के रूप में मिला बाइस सौ करोड़

लखनऊ। यूपी आबकारी में नई आबकारी नीति में ई लॉटरी का निर्णय कारगर साबित हो रहा है। इस ई- लॉटरी के कारण आबकारी विभाग के लॉटरी लग गई। प्रदेश में शराब और भांग की लगभग सत्ताईस हजार दुकाने हैं,वहीं इन दुकानों को ई- लॉटरी के जरिये हासिल करने के लिए लगभग चार लाख आवेदन आये हैं। वहीं ई लॉटरी के आवेदन से आबकारी को दो हजार दो सौ करोड़ रूपये की लाइसेंस फीस मिली है।  

आबकारी विभाग से मिली जानकरी के मुताबिक़ आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश की सभी 27,308 देशी मदिरा, कम्‍पोजिट शॉप,माडल शॉप  एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के लिए बीते 14 फरवरी से आवेदन मांगे गए थे। वहीं 17 फरवरी से पंजीकरण के साथ आवेदन भी शुरू हो गये थे। शुक्रवार शाम 5 बजे तक आनलाइन पोर्टल https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in पर आवेदन आये। ई-लाटरी ६ मार्च को खोली जाएगी। आबकारी के अधिकारियों के मुताबिक़ पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्‍यम से किया जाएगा। चयनित अनुज्ञापियों को 2026-27 में नवीनीकरण का विकल्‍प भी उपलब्‍ध रहेगा। ई लॉटरी आवेदन के जरिये आबकारी को कुल 2,262.26 करोड़ प्रोसेसिंग फीस के रूप में मिले हैं। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां