गोदाम से 50 लाख की साड़ियां चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए कर्मचारी

गोदाम से 50 लाख की साड़ियां चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए कर्मचारी

जालौन, 01 अप्रैल (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक साड़ी के गोदाम से करीब 50 लाख रुपये के कीमत की साड़ियां चोरी होने का मामला सामने आया है।

साल के अंतिम दिनों हुई आडिट में एक साल बाद दुकान मालिक को निवेश की गई पूंजी और मुनाफे के बीच काफी अंतर समझ में आया। मालिक ने गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो दुकान के ही कुछ कर्मचारी वहां से साड़ियों की चोरी करते हुए नजर आए। दुकान मालिक ने थाने में तहरीर और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराये। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के कस्बे जवाहर नगर में रहने वाले विजय कुमार गुप्ता ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनका साड़ी और लहंगा-चुनरी का शोरूम है। पास में ही एक गोदाम बना रखा है। लागत लगाने के बाद पिछले साल से लेकर अब तक उसे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों के द्वारा साड़ियां मंगाई जाती थी लेकिन वह कुछ साड़ी तो यहां लाते थे और कुछ साड़ियों को चोरी कर दुकान के बाहर बेंचते थे। इससे उन्हें करीब 50 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है।

दुकान मालिक ने बताया कि इन चोरियों को अंजाम देने में दुकान के ही दो कर्मचारी शामिल थे। चोरी के बाद सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर देते थे। लेकिन बीते 21 मार्च को कर्मचारी फुटेज डिलीट करना भूल गये, जिससे यह पूरी वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को दुकान के ही कर्मचारी विपिन कुमार, प्रवीण कुमार, राजू रेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं पुलिस का कहना है कि अन्य साक्ष्यों को भी एकत्रित किया जा रहा है, जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की आज मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन काे पुण्यतिथि श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री ने कलमकारों को दी बधाई
एसटीएफ ने मादक पदार्थ तस्करों पर किया बड़ा प्रहार
आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल ग्वालियर प्रवास पर
डेटा मसले पर ट्रंप प्रशासन जिला अदालत के आदेश के खिलाफ पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
आज उप मुख्‍यमंत्री राजेन्द्र शुक्‍ल जबलपुर प्रवास पर
आज विदिशा जिले को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह  देंगे विकास कार्यों की सौगात