डीआरएम ने सेवानिवृतकर्मियों को चांदी का पदक देकर सम्मानित किया
By Harshit
On
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के 29 रेल कर्मचारी अपनी रेल सेवा का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए गत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। इन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सोमवार मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह के अंतर्गत मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने प्रत्येक कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया तथा सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीघार्यु होने की कामना की।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मचारी को समापक भुगतान प्रपत्र प्रदान किया गया, जिसका भुगतान कर्मी के नामांकित बैंक खाते में सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जायेगा एवं कर्मचारी के खाते में स्वत: क्रेडिट हो जायेगा। इन कर्मचारियों को कुल 10,31,35,715 रुपये का भुगतान किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल कार्मिक अधिकारी, आरसी बैरवा ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का स्वागत किया तथा उनकी रेल सेवाओं के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 17:48:35
कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा के लिए देश भर में मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को किया तैनात श्रीनगर। हाल...
टिप्पणियां