दबंग पति-पत्नी ने दो महिलाओं को पीटा 

दबंग पति-पत्नी ने दो महिलाओं को पीटा 

मलिहाबाद, लखनऊ। नाली की सफाई को लेकर दबंग पति-पत्नी ने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
 
माल थाना क्षेत्र के ग्राम काकराबाद निवासी अनीता रावत ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर से पक्की नाली निकली है। जो पड़ोसी अरविन्द रैदास के घर के सामने से जाती है। जिसकी साफ सफाई एक बार वह करती है तो दूसरी बार अरविन्द। सोमवार को अनीता ने अरविन्द से जब नाली साफ करने की बात कही तो दबंग अरविन्द ने अपनी पत्नी शशी के साथ मिलकर लाठी से अनीता के सिर पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। अपनी सास को बचाने आयी उसकी गर्भवती बहू सुनैना पर भी दबंग पति-पत्नी ने लात घूसों व लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।
 
सूचना पर पहुंची माल पुलिस ने घायल सास-बहू को सीएचसी काकोरी  ले गयी। जहां उनका इलाज नहीं हो सका उसके बाद परिजनों ने माल सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती कराया है। पीड़िता अनीता ने थाने पर तहरीर दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक माल राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

 

 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां