यार्ड रनिंग रूम पहुंचे संरक्षा महानिदेशक
लखनऊ। संरक्षा महानिदेशक, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली, ब्रज मोहन अग्रवाल का उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग स्टेशन पर आगमन हुआ क अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली, डिंपी गर्ग एवं मण्डल रेल प्रबंधक, लखनऊ, एसएम शर्मा तथा मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ मंडलीय कार्यालय के सभागार में आयोजित सभा में सम्मिलित होकर संरक्षा संबंधी अनेक बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया।
सभा में सेफ़्टी ड्राइव पर आधारित एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया तथा महानिदेशक द्वारा संरक्षा सर्वोपरि के सिद्धांत का पालन करते हुए इस विषय में विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने की बात पर विशेष बल दिया l
गया क इस सभा के उपरांत उनका आगमन लखनऊ अप यार्ड में हुआ जहां उन्होंने लोको पॉयलेट (क्रू) एवं ट्रेन मैनेजर अप यार्ड रनिंग रूम का विधिवत निरीक्षण किया और कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा तथा कर्मचारियों से संवाद किया तथा लॉबी में पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की तथा इस संबंध में अपने सुझाव एवं निर्देश पारित किए। इसके बाद महानिदेशक/संरक्षा एक अन्य बैठक में सम्मिलित होने के लिए आरडीएसओ रवाना हो गये।
टिप्पणियां