सी.यू.ई.टी. कामन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा हुई आयोजित
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। सी यू ई टी परीक्षा बुधवार से शनिवार तक जिले में 7 केन्द्रो संगम इण्टर नेशनल स्कूल, संस्कार ग्लोबल स्कूल, आत्रेय एकेडमी, डालफिन स्कूल,बी एस एस अकेडमी, सेंट जेवियर्स चिलबिला और न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल पर आयोजित की गई।न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल में बुधवार को चार शिफ्ट्स में परीक्षा हुई।
प्रथम शिफ्ट में कैमिस्ट्री की परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक चली जिसमें 504 छात्र छात्राओं को आबंटित किया गया था इन छात्र छात्राओं की बायोमेट्रिक और फ्रिस्किंग(जांच) का कार्य 8 बजे से ही आरम्भ किया गया कुल 443 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे 61अनुपस्थित रहे।दूसरी शिफ्ट में 305 छात्र छात्राएं आबंटित किये गये जिसमें 277 ने उपस्थित होकर परीक्षा दी जबकि 28 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे।
तृतीय शिफ्ट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 504 छात्र छात्राएं :आबंटित किये गये थे परन्तु कुल उपस्थिति 431रही। 73 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे और अंतिम शिफ्ट की जनरल टेस्ट की परीक्षा हुई जिसमें कुल 504 छात्र छात्राएं आबंटित किये गये थे उपस्थिति 437 रही और अनुपस्थिति 67 रही।इस दौरान बीच में ब्रेक होते रहे। बायोमेट्रिक वालों का काम सराहनीय रहा इन्होंने हर शिफ्ट के छात्रों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस का कार्य समय से पूरा किया। चारों शिफ्ट्स की परीक्षाएं सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
न्यू एन्जिल्स मे शुक्रवार को 3 शिफ्ट में ही परीक्षा हुई:पहली शिफ्ट में हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 270 छात्र छात्राएं आबंटित थे जिसमें 49 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 221छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। दूसरी शिफ्ट में भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई जिसमें कुल 504 छात्र छात्राएं आबंटित किये गये थे। 434 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और 70 अनुपस्थित रहे। अंतिम शिफ्ट में गणित की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई जिसमें कुल 438 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे और 66 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे।
टिप्पणियां