बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार में लगी आग, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत

झांसी : जिले के बड़ागांव पर बने ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात दूल्हे की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार में आग लग गई. इससे दूल्हा, उसका भाई, भतीजा और चालक समेत कुल 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. कार में दो अन्य लोग भी सवार थे. राहगीरों ने जान पर खेलकर उन्हें बचा लिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एरच इलाके के गांव बिलाटी के रहने वाला आकाश अहिरवार (25) की शुक्रवार को शादी थी. रात में बारात बड़ागांव के छपार गांव के लिए रवाना हुई. एक कार में दूल्हा समेत 6 लोग सवार थे. रात में झांसी-कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवरब्रिज पर पीछे से एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक और कार में आग लग गई.

ट्रक चालक किसी तरह कूदकर मौके से फरार हो गया. कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई. हादसे में दूल्हा आकाश, 4 साल का भतीजा मयंक, कार चालक जयकरन जिंदा जल गए. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने कार में सवार रवि और रमेश को बचा लिया. दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

हादसे में दोनों वाहनों में भयंकर आग लग गई. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग कर काबू पाया जा सका. वहीं हादसे के बाद परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस घर में नई नवेली दुल्हन का इंतजार था, वहां अब चीख-पुकार मची हुई है.

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन बार बार चुनाव कराये जाने से रोक लगने पर पैसे की बर्बादी बचेगी--सांसद नवीन जैन
    फिरोजाबाद, महानगर द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब लिमिटेड में आयोजित किया
सपा के जिला कार्यालय पर पहलगाम हमले की निंदा कर मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की
स्कूल चलो अभियान के तहत नये बच्चों का स्कूल में कम दाखिला हुआ है--जिलाधिकारी
समुचित विकास व पारदर्शी प्रशासन ही मुख्य उदेश्य : जिलाधिकारी 
पहले दिन नए डीएम का मंडलीय जिला चिकित्सालय पर छापा
बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता
पौड़ी के पैठाणी व भिताई मल्ली में कार खाई में गिरी, दो की मौत...