समस्याओं पर संजीदा नही नौकरशाह
शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों को नायाब तहसीलदार ने टरकाया
सिधौली-सीतापुर। मनवा गांव के दर्जनों लोगो ने को प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को देने आए प्रार्थना पत्र को लेना तो दूर रहा मौजूद नायब तहसीलदार ने उन्हें यह कहकर भगाने का प्रयास किया कि आज जनसुनवाई नहीं होगी वहीं पर मौजूद तहसीलदार ने कलमकारों का जमावड़ा देख संयुक्त हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र लेते हुए ग्रामीणों से टीम के द्वारा जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उपजिलाधिकारी को संबोधित तहसीलदार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके गांव में घूर गड्ढे के लिए खाली जमीन पड़ी है जो कि अभी तक गांव के लोगो द्वारा शादी विवाह आदि माँगलिक कार्यक्रम में प्रयोग किये जा रहे थे यह सरकारी भूमि आवासीय बस्ती के निकट है।लोगों ने पत्र में बताया कि उनके गांव में कोई भी बारात घर या सरकारी भवन नही है जहां पर वह मांगलिक कार्यक्रम आदि का आयोजन कर सके।उन्होंने दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि ग्राम में तमाम सरकारी भूमि खाली पड़ी है इसलिए किसी और भूमि को घूर गड्ढे के लिए चिन्हित कर लिया जाए।ग्रामीणों ने बताया कि अगर ग्राम के नजदीक घूर या कूड़ा डाला जाएगा तो बीमारियां होने का खतरा रहेगा और दुर्गंध फैलेगी। जो कि लोगों के स्वास्थ्य) के लिए हानिकारक है।
टिप्पणियां