चुनाव और मतगणना को लेकर सट्टा बाजार में भारी धन लगा: अजय राय
By Harshit
On
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने जनपद वाराणसी में कहा कि इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। सरकार प्रायोजित एग्जिट पोल्स महाभारत की तरह चुनावी युद्ध के मतगणना का अंतिम 7वां द्वार छल से जीतने के मनोवैज्ञानिक दबाव की एक रणनीति मात्र है। इंडिया गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता एकाग्रता एवं तन्मयता से मतगणना के अंतिम क्षण तक स्वच्छ पारदर्शी गणना के लिये जूझेंगे और सरकार प्रायोजित एग्जिट पोल रणनीति को विफल कर इंडिया सरकार के लिये मिले जनादेश को साकार परिणाम तक पहुंचाएंगे ।
राय ने कहाकि सरकारी एग्जिट पोल पूरी तरह आंख में धूल झोंक के अधिकारियों को धौंस में लेने तथा विपक्ष एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को मानसिक दबाव बनाकर हताष मानस के साथ मतगणना में खड़े करने की रणनीति का हिस्सा है। चुनाव और मतगणना को लेकर सट्टा बाजार में भारी धन लगा हुआ है, इसलिये बाजार और सरकार की यह बेईमान इरादों की साझी रणनीति है, जो एक तरह का मैच फिक्सिंग खेल है। कहा कि 64 करोड़ लोगों ने वोट डाला है और भारत के विविधता भरे मतदान का आंकलन एग्जिट पोल सर्वे करने वाली एजेंसियां महज साढ़े तीन लाख कथित सैंपल के आधार पर प्रोसेस कर आंखों में धूल झोंक रहीं।
सबसे बड़ी बात कि आखिरी चरण के 57 सीटों का मतदान पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि तब तक बने बनाये एग्जिट पोल आंकड़े देश को परोस दिये गये। मतदान के बाद सारे आंकड़े को प्रोसेस करने में कुछ घंटे तो दूर कुछ मिनट भी नहीं लगाये। परिणाम भी इस कदर बढ़ा चढ़ा कर बताये कि अधिकारी एवं विपक्षी यह मानकर मतगणना स्थल पर काम शुरू करें कि कुछ कम भी होगा, तब भी बीजेपी सरकार ही बननी है। इस मानसिक दबिश में विपक्षी एजेंट विचलित मानस से खड़े हों एवं कुछ देर बाद हट जांय और अधिकारियों पर दबाव बनाकर मतगणना में धांधली हो सके। कहा कि पूरे प्रदेश में जरूरी है कि इंडिया गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता हर हाल में अंतिम वोट गिने जाने तक एकाग्रता से मुस्तैद खड़े रहकर काम करें।
ईवीएम सामने आये तो उसकी सील की जांच एवं उसके नंबर की मिलान तथा निकले कुल मतों का मिलान उस बूथ के फार्म 17-सी से करें। सभी प्रत्याशियों को मिले वोट अपनी स्लिप पर अंकित करें। वे हार जीत की चिन्ता छोड़ अपना पूरा ध्यान मतगणना कराने के दायित्व पर अंत तक केन्द्रित रखें। पूरे प्रदेश में जरूरी है कि इंडिया गठबंधन के मतगणना अभिकर्ता हर हाल में अंतिम वोट गिने जाने तक एकाग्रता से मुस्तैद खड़े रहकर काम करें। ईवीएम सामने आये तो उसकी सील की जांच एवं उसके नंबर की मिलान तथा निकले कुल मतों का मिलान उस बूथ के फार्म 17-सी से करें।
सभी प्रत्याशियों को मिले वोट अपनी स्लिप पर अंकित करें। वे हार जीत की चिन्ता छोड़ अपना पूरा ध्यान मतगणना कराने के दायित्व पर अंत तक केन्द्रित रखें। अजय राय ने कहा है कि चुनाव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपनी असली आमजन विरोधी मानसिकता दिखा दी है चुनाव समाप्त होते ही टोल टैक्स की दर बढ़ा दी गई जो आम जनता के ऊपर महंगाई की सीधे मार है, अमूल दूध के पैसे भी बढ़ा दिए गए।
कांग्रेस ने मतगणना को लेकर कसी कमर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन & पूर्व मंत्री डॉ सी.पी. राय ने जानकारी देते हुए बताया कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने मतगणना हेतु तैयारी कर ली है । इसके लिए वार रूम से मतगणना स्थल तक बेहतर संवाद के इंतजाम किए गए हैं, जिससे प्रदेश कार्यालय से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। किसी भी विधिक आवश्यकता पड़ने पर विधिक टीम बनाई गई है, और हर स्तर पर वार रूम ,लीगल दस्ता और हल्ला बोल तथा आंदोलन और घेराव का दस्ता हर वक्त पूरी तरह तैयार रहेगा। डा सी. पी. राय ने कहा कि ये देश के लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है इसलिए कोई भी हेराफेरी तथा बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
ये चुनाव जनता ने खुद लड़ा है इसलिए जनता हर स्तर पर खड़ी मिलेगी । डा सी.पी.राय ने कहा कि कुछ भी गलत करने की इच्छा रखने वाले इस बार खबरदार रहे और संविधान तथा कानून के दायरे में ईमानदारी से काम करें । कहा कि प्रदेश मुख्यालय पर वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट सलमान खुर्शीद, राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, सहित अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 05:18:31
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया...
टिप्पणियां