जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारियों को समझते हुए कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें, चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

गाजियाबाद, ( तरूणमित्र ) जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम यह जानना जरूरी है कि उन्हें कहा, कब, क्या और किस कार्य के लिए तैयारियां रखनी है सहित तैयार रहना है। अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारियों को समझते हुए कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें, यदि अपने दायित्वों के निवर्हन में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमसे कहें, हम उस समस्या का हल करने में आपकी मद्द करेंगे। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी मतदाता लिस्ट और बूथों की स्वयं जांच करें, कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लॉयन आॅडर के हिसाब से सम्पूर्ण जांच करते हुए दीवारों, खिड़कियों, बूथ स्थल, आवागमन, बिजली, पानी, टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं सहित अन्य का निरीक्षण करते हुए जांच रिर्पोट पेश करें। लॉयन आॅडर के अनुसार जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है उसके लिए अलग बूथ बनाने की व्यवस्था की जाए। सभी बूथों की जांच करते हुए बूथ स्थल पर अपनी फोटो लाटीट्यूड एंड लोंगिट्यूड के साथ खिंचवाते हुए फाईल बनाकर हमें प्रेषित करें। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि पिछले चुनावों में चुनाव ड्युटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी की लिस्ट तीन दिन के अन्दर पेश की जाए। सभी अधिकारी चुनाव व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देगें। इस बार मतदान का प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि स्वीप टीआईपी के अनुसार कार्य करता है और टीआईपी बूथ की समस्याओं के अनुसार देखते हुए बनाया जाता है। आगामी बैठकों में सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, जीडीए सचिव राजेश, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, एसडीएम एवं सम्बंधित अधिकारियों सहित जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

IMG-20240202-WA0011

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां