डीएम की अध्यक्षता में कार्ययोजना गठन से संबंधित बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर ,30 अप्रैल, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग, संतकबीरनगर के वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के अनुपालन में कार्ययोजना गठन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित किये जाने वाले मार्गाें के नवनिर्माण/चौड़ीकरण/मरम्मत/सेतु का निर्माण आदि विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि कार्ययोजना द्वारा जनपद संतकबीरनगर के विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जो भी प्रस्ताव प्राप्त हुये है उनका स्थलीय निरीक्षण करवाकर जनपद के विकास हेतु विस्तृत कार्ययोजना गठित कर शासन को शीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आर0के0 पांडेय, अधिशासी अभियन्ता सेतु निगम, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार सहित अवर अभियन्ता एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां