केजीएमयू पर 20 लाख व आरएमएल पर 4 लाख का लगा जुर्माना
एनएमसी ने दोनों संस्थानों पर लगाया जुर्माना
- एनएमसी का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में केजीएमयू
- जुर्माना के लिए आयोग से करेंगे अपील
लखनऊ। राजधानी के दो बड़े चिकित्सा संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पर 20 लाख रूपये और डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान पर 4 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। जिससे चिकित्सा संस्थानों की मुश्किलें बढ गयी है। बता दें कि आरएमएल के विभागों में लंबे समय से फैकल्टी की कमी होने के चलते जुर्माना लगाया गया है और केजीएमयू द्वारा आधार एनेबल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया को समय से लागू न होने के कारण जुर्माना लगाया गया है। वहीं केजीएमयू द्वारा कुलाधिपति के दिशा निर्देशन में बीते वर्ष से बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया को जारी कर दिया था । जिसमें एनएमसी ने बीते जनवरी माह में केजीएमयू को आधार एनेबल्ड बायोमैट्रिक अटेेंडेंस लागू करने के लिए निर्देशित किया था। जिसका समयानुसार संस्थान करने में अक्षम पाये गये । जिस आयोग ने सख्त रूख अपनाते जुर्माना राशि घोषित कर दी है।
फैकल्टी भर्ती प्रक्रिया को जून माह तक पूरा कर लिया जायेगा,इसके लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है और हमारी पूरी कोशिश यही है कि एक महीने में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में सफल होंगे।
|
एनएमसी द्वारा दिये निर्देशों के क्रम में आधार एनेबल्ड बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया लागू करने के लिए बीते माह जनवरी में आदेशित किया गया था। जिसे लागू करने में संस्थान को टेंडर प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और फरवरी माह में प्रक्रिया को सक्रिय रूप दे दिया गया है और यह जो संस्थान पर जुर्माना लगाया गया है उसके लिए संस्थान एनएमसी को सभी प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।
जिसमें संस्थान द्वारा एक लाख से अधिक की खरीदारी करने के लिए टेंडर प्रक्रिया से गुजरना पड़ता और यह सिस्टम फरवरी माह में स्थापित कर दिया गया था। रही बात जुर्माना लगाने की तो इसके लिए संस्थान एनएमसी से अपील करेगा और सभी पहलुओं से अवगत करायेगा।
डॉ.सुधीर सिंह
प्रवक्ता केजीएमयू लखनऊ उप्र
टिप्पणियां