मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 34 मनोरोगी हुए लाभांवित
सिल्वर जुबली सीएचसी में लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
By Harshit
On
- 24 मानसिक दिव्यांगों के जारी किये प्रमाण पत्र
- 11 फरवरी तक बाल मानसिक सप्ताह का होगा आयोजन
उन्होंने कहा कि संयुक्त की जगह एकाकी परिवार हो रहे हैं इसके साथ ही मोबाइल, इंटरनेट का अधिक समय तक उपयोग करने से बच्चों का शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। डॉ. सिंह ने कहा कि बात-बात पर गुस्सा, अशांत और एकाग्रता में कमी जैसी दिक्कतें का सामना बच्चों को करना पड़ता है। इसी क्रम में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.आरएन सिंह ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया और मानसिक स्वास्थ्य शिविर में आए मनोरोगियों को उपचार प्रदान किया गया एवं मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनाए गए ।
शिविर में कुल 34 मनोरोगियों का उपचार किया गया व चार मनोरोगियों को जिला चिकित्सालय लखनऊ को सन्दर्भित किया गया एवं कुल 24 मानसिक दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए । कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार, साईकेट्रिक नर्स संतोष कुमार पाल, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट आदेश पांडेय, वार्ड असिस्टेंट सैय्यद कल्बे रजा सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 14:49:08
धर्मशाला। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत बुधवार अल सुबह ज्वाली में दो नशा...
टिप्पणियां