मुंबई समेत इन इलाकों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी
मुंबई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को मुंबई के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि शहर में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने 27 मई से दो जून तक मुंबई, कोंकण और गोवा के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र में गरज के बारिश और तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का अनुमान जताया है। कोंकण और घाट क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। मुम्बई में आज तापमान 24 डिग्री से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।
साथ ही, आर्द्रता का स्तर भी उच्च बने रहने और पूरे दिन बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने निवासियों को संभावित भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं को लेकर सतर्क किया है, क्योंकि जलभराव होने की आशंका है, जिससे लोगों के आवागमन में परेशानी बढ़ सकती है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले आने के बाद मुम्बई ने हाल ही में मई में 2021 के बाद से एक दिन में सबसे बारिश रिकॉर्ड गयी है, जिसमें कोलाबा में 117 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। मौसम कार्यालय लगातार स्थितियों पर नजर रख रहा है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां