पैसों की मांग से परेशान होकर युवक ने खाया था जहर,दो पर केस दर्ज
राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र के भैरुदरवाजा के समीप रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने चार माह पूर्व जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने गुरुवार को मर्ग जांच के आधार पर दो आरोपितों के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 4 सितम्बर को भैरुदरवाजा सारंगपुर निवासी मुकेश (40) पुत्र घीसालाल पुष्पद ने कुएं पर रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की, जिसमें ज्ञात हुआ कि उसने दो लोगों से ब्याज पर पैसा लिया था। जिनकी मांग से प्रताड़ित होकर उसने जहर खाकर खुदकुशी की। पुलिस ने विष्णू पुत्र बाबूलाल सोनगरा निवासी मोहनबड़ोदिया और राजेश पुत्र मांगीलाल सेन निवासी नारायणपुरा सारंगपुर के खिलाफ धारा 306, मप्र.निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
टिप्पणियां