कोर्ट ने 31 साल बाद तीन दोषियों को रिहा करने का दिया आदेश

कोर्ट ने 31 साल बाद तीन दोषियों को रिहा करने का दिया आदेश

रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने तीन दशक बाद एक मामले पर अपना फैसला सुनाया है। इसमें 200 रुपये के लिए हत्या करने वाले तीन दोषियों को हाई कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया है। बता दें कि देवघर जिले में मात्र 200 रुपये के विवाद में हत्या के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। अब झारखंड हाई कोर्ट ने तीनों दोषियों को तीन दशक से अधिक समय बाद रिहा करने का आदेश दिया। तीनों दोषियों किशन पंडित, जमदार पंडित और लखी पंडित की ओर से दायर अपील पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 31 साल की मुकदमेबाजी के बाद मामले से मुक्त कर दिया। 
 
1993 में हुई थी हत्या
अपील के लंबित रहने के दौरान एक अन्य दोषी लखन पंडित की मौत भी हो गई थी। पूरा मामला तीन दिसंबर 1993 का है, जब जसीडीह थाना क्षेत्र में 200 रुपये की मामूली रकम को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान लखन ने कृषि कार्य के लिए नुनु लाल महतो से यह रकम उधार ली थी, लेकिन वह उचित समय के भीतर कर्ज चुकाने में विफल रहा। जब नुनु लाल महतो ने कर्ज चुकाने के लिए उससे संपर्क किया, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया जिसके बाद नुनु लाल महतो पर आरोपियों ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। नुनु लाल महतो का बेटा भैरव इस घटना का चश्मदीद था। 
 
कोर्ट ने 31 साल बाद सुनाया फैसला
इसके बाद, तीनों दोषियों- किशन पंडित, जमदार पंडित और लखी पंडित को 6 जून 1997 को देवघर की सत्र अदालत ने दोषी करार दिया। इसके खिलाफ पटना हाई कोर्ट में अपील की गई, जिसने अभियुक्तों को जमानत दे दी। बाद में राज्य के विभाजन के बाद, 2000 में मामले को नवगठित झारखंड हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। तब से, यह मामला तीन दशकों से अधिक समय तक अधर में लटका रहा। वहीं अब अपील पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोषियों को रिहा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आजीवन कारावास की सजा को उनके द्वारा पहले से हिरासत में बिताई गई अवधि में बदल दिया।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान
आरोपी पति अपनी पत्नी को तब तक चाकू मारता रहा, जब तक नहीं हो गई मौत 
डिजिटल नजर: ऐप के जरिये बच्चों का मूल्यांकन करेंगे शिक्षक
आने वाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है भाजपा: अखिलेश