सोनीपत रेलवे स्टेशन को महाभारत कालीन संस्कृति से जोड़ा जाएगा
अमृत भारत स्टेशन परियोजना में आएगी 44 करोड़ रुपये की लागत
सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य प्रगति पर
सोनीपत। सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत कुल 44 करोड़ रुपए की लागत से दोनों स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भवन निर्माण का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही यात्री हाईटेक सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। महाभारत कालीन पांडवों के नाम पर सोनीपत स्टेशन का प्रवेश द्वार बनेगा। गोहाना स्टेशन का कार्य मार्च और सोनीपत स्टेशन का कार्य अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है सोनीपत रेलवे स्टेशन को 29 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाया जा रहा है। यहां यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, प्रतीक्षालय कक्ष, व्यवसायिक केंद्र, कोच गाइडेंस सिस्टम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। एलईडी लाइटिंग और सोलर प्लांट की स्थापना से ऊर्जा की बचत भी होगी। स्टेशन पर 200 मीटर लंबा और 45 फीट चौड़ा नया भवन बनाया जा रहा है, जिसमें एक समय में 450 यात्री आराम से ठहर सकेंगे। पार्किंग क्षेत्र का विस्तार और यात्रियों की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज भी बनाया जा रहा है।
गोहाना रेलवे स्टेशन पर 15 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यहां बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों के लिए दो नई लिफ्ट लगाई जा रही हैं। ऊंचे प्लेटफॉर्म, आधुनिक शेड, फुट ओवरब्रिज और पार्किंग क्षेत्र का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को बढ़ाने के लिए महाभारत कालीन पांडव भाइयों के नाम पर गुंबद बनाए जाएंगे। इस कार्य के लिए गुरुग्राम की एक कंपनी आर्किटेक्ट डिजाइन तैयार कर रही है। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गुंबदों का निर्माण शुरू किया जाएगा, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस कार्य में तेजी लाने की अपील की थी। सोनीपत विधायक निखिल मदान और सोनीपत महापौर राजीव जैन ने कहा है कि अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत सोनीपत और गोहाना रेलवे स्टेशनों को नए स्वरूप में ढाला जा रहा है। इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
टिप्पणियां