धान के प्रत्येक कट्टा में अधिक मात्रा में धान खरीद का वीडियो वायरल
धमतरी।मगरलोड ब्लाक के एक धान खरीद केन्द्र में किसानों के धान को प्रत्येक कट्टा में दो से तीन किलो अधिक धान खरीद करने का वीडियो एक व्यक्ति ने जारी कर शासन-प्रशासन से जांच की मांग की है, ताकि केन्द्र में अनियमितता रूक सके। सोशल मीडिया पर वायरल शिकायत की जानकारी सहकारिता विभाग को नहीं है। विभाग ने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कार्रवाई की जा रही है, फिलहाल कही से कोई शिकायत नहीं है। समर्थन मूल्य पर धान खरीद के एक माह पूरे हो चुके हैं, लेकिन जिले के सभी 100 खरीद केन्द्रों में से कहीं भी किसानों के धान अधिक खरीद कर गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। एक दिसंबर को मगरलोड ब्लाक के मोहंदी धान । केन्द्र से एक किसान ने प्रत्येक किसानों के कट्टा से दो से तीन किलो अधिक धान तौलने की शिकायत एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर जारी किया है। साथ ही इसकी कई जगह शिकायत करने की बातें कहीं है।
इस केन्द्र में धान बेचने पहुंचने वाले बेलोरा के किसान यादव राम यादव, टेटकूराम, कोमल निषाद, महेश सिंह जामली, प्यारेलाल, भेषराम , युवराज कुमार, देवकरण सेन आदि ने समिति को भंग करने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि धान । में सुधार नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान मोहंदी धान । केन्द्र में कुछ समय के लिए धान खरीदी प्रभावित रहा, जब किसानों ने इसकी शिकायत की है।
इस संबंध में उपपंजीयक सहकारिता प्रदीप ठाकुर ने कहा कि वीडियो उनके पास नहीं है। मोहंदी खरीदी केन्द्र से अब तक एक भी किसानों ने अधिक धान तौलाई करने की शिकायत नहीं की है। किसानों से यदि अधिक धान तौलाई की शिकायत मिलती है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जिला नोडल अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक नवंबर से एक दिसंबर तक कुल 13 लाख 97 हजार 420 क्विंटल धान की । कर ली गई है। खरीदे गए धान की राशि तीन अरब छह करोड़ 18 लाख 39877 रुपये है।वहीं सात लाख 51504 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है।
टिप्पणियां