लोहे की धारदार चाकूनुमा हथियार से हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

लोहे की धारदार चाकूनुमा हथियार से हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार

कोरबा/ जांजगीर चांपा। बीच रोड़ में बाथरूम करने से मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर लोहे का धारदार चाकूनूमा हथियार से हमला करने वाला आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित विशाल बरेठ उम्र 20 वर्ष साकिन शंकर नगर जगदल्ला चांपा थाना चांपा है। घटना में प्रयुक्त आरोपित के कब्जे से लोहे का धारदार चाकुनूमा हथियार बरामद किया गया। आरोपित के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पीड़ित कुलदीप सिंह राठौर उम्र 31 साल निवासी कोरबा बुधवारी बाजार चौकी सीएसईबी थाना सिटी कोतवाली कोरबा एक दिसंबर को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मौसी का लड़का दीपक राठौर भाई को देखने एनकेएच अस्पताल चाम्पा आया था। शाम को वापस घर जाने के लिए बस का पता करने के लिए नया बस स्टैण्ड चापा गया था, नया बस स्टैण्ड चांपा के पास विशाल बरेठ के द्वारा बीच सड़क पर बाथरूम कर रहा था, जिसे मना करने पर तुम कौन होते हो बोलने वाले कहकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे लोहे का धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे दाहिना कान एवं दाहिने तरफ सिर खून निकलने लगा तथा मेरे साथ में मौसेरा भाई रिकेश राठौर भी था जो बीच बचाव करने आया तो उसे भी विशाल बरेठ धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके बायां हाथ के कोहनी में चोट लगी। पीछे से आ रहे कार में बड़ी मां का लड़का सतीश राठौर रुका और खून को देखकर तत्काल गाड़ी में बैठाकर एनकेएच अस्पताल के पास वापस लाया। हमारे पीछे-पीछे विशाल बरेठ भी आया तथा कार क्रमांक सीजी 11 बीके 9900 के शीशा को ईट से तोड़ दिया है। रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपित विशाल बरेठ उम्र 20 वर्ष शंकर नगर जगदल्ला चांपा थाना चांपा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन में जुर्म स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त किये गये धारदार लोहे के चाकू नुमा हथियार को बरामद कराया है। आरोपित के विरुद्ध अपराध दर्जकर विधिवत शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

   मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर
    कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
पिता की नौकरी मिलते ही बेटे ने मां को घर से निकाला
कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
प्रभास की शादी की खबरों पर लगा विराम, टीम ने बताई सच्चाई
दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर
तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार