भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज
रायपुर। रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है। भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज शाम 6 बजे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू होगी।बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बैठक लेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव के अलावा इस बैठक में बजट सत्र को लेकर भी चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर अभी भाजपा का कब्ज़ा है। शेष दो पर कांग्रेस काबिज है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार भाजपा लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, इसलिए विधानसभा चुनाव के फार्मूले पर ही भाजपा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार मोदी की गारंटी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष में किए गए कामों के सहारे जनता के बीच जाएगी।
टिप्पणियां