ट्रम्प को झूठा बताने से क्यों डर रही केंद्र: कांग्रेस
सीजफायर को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
पटना। कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर सफाई देने को कहा जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका की हस्तक्षेप के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था। कांग्रेस की प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता को दशार्ती है।
सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे, लेकिन जो प्रधानमंत्री अक्सर देश को संबोधित करते हैं, वे ट्रंप के दावे पर कुछ क्यों नहीं कहते? अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं तो मोदी जी उन्हें फोन करके विरोध क्यों नहीं जताते? उन्होंने कहा कि देश ने इंदिरा गांधी जैसी मजबूत नेता देखी है, जिन्होंने अमेरिका के सातवें बेड़े की धमकी के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की थी और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था।
उन्होंने आगे कहा कि आज की स्थिति यह है कि एक दिवालिया पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के बराबर समझा जा रहा है। ट्रंप पिछले 11 दिनों में कम से कम 9 बार इस कथित 'मध्यस्थता' की बात दोहरा चुके हैं, लेकिन हमारी सरकार चुप है।श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी बिहार में रैलियों के लिए समय निकाल सकते हैं, लेकिन पहलगाम हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नहीं आते।
उन्हें देशभर में घूमने और सेलिब्रिटीज से मिलने का समय है, लेकिन संसद का विशेष सत्र बुलाने से बच रहे हैं। उन्हें डर है कि सवाल पूछे जाएंगे कि पाहलगाम जैसे हमले करने वाले गुनहगारों को अब तक क्यों नहीं पकड़ा गया। कांग्रेस नेता ने बिहार की स्थिति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में असफल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन्हीं लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने कभी उनके डीएनए पर सवाल उठाए थे। अब बीजेपी के पास बिहार में न चेहरा है, न मुद्दा, और धीरे-धीरे वह नीतीश की जमीन खिसका रही है।
टिप्पणियां