बिहार के बेहतर काम को नीति आयोग ने सराहा

पिछड़े जिलों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में लगायी ऊंची छलांग

बिहार के बेहतर काम को नीति आयोग ने सराहा

पटना। राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों का असर दिखाई देने लगा है. राज्य में गरीबों की संख्या में लगातार कम हो रही है. बहुआयामी गरीबी (एमपीआइ) में सुधार का श्रेय मुख्य रूप से पोषण, स्कूली शिक्षा, स्वच्छता, शुद्ध जल, बिजली,बैंकिंग सर्विस, और खाना पकाने के ईंधन में प्रगति को दिया जा सकता है. बिहार में हर घर तक शुद्ध जल पहुंच गयाबिहार में भी मुख्य रूप से स्वच्छता, बिजली, बैंकिंग, शुद्ध पीने का पानी लोगों के घरों तक पहुंचाना और उज्ज्वला योजना, जिसके जरिये स्वच्छ ईंधन तक पहुंच जैसी योजनाओं ने सुधारों में योगदान दिया है. राज्य सरकार की पहल हर घर नल का जल योजना के जरिये तकरीबन राज्य के हर घर तक शुद्ध जल पहुंच गया है.

वहीं,हर घर तक बिजली की उपलब्धता और जनधन खाते के माध्यम से वित्त के औपचारिक स्रोतों तक पहुंचने से भी सूचकांक केसमग्र सुधार में योगदान दिया है. बहुआयामी गरीबी सूचकांक के विभिन्न संकेतकों द्वारा परिभाषित गरीबी से बाहर निकलने में मदद की है. बिहार में 26.59% आबादी बहुआयामी गरीबी के पैमाने पर गरीब बहुआयामी गरीबी के दायरे से बिहार के लोग तेजी सेबाहर निकल रहे हैं, यानी गरीबी रेखा से बाहर निकलने वालों की संख्या में लगातारवृद्धि हो रही है. वर्ष 2013-14 में राज्य की 56.34% आबादी बहुआयामी गरीबी के पैमाने पर गरीब थे। जबकि वर्ष 2022-23 तक आते-आते राज्य में गरीबों का प्रतिशत कम होकर 26.59% रह गया है.

बिहार में गरीबों की संख्या करीब 3.72 करोड़ 
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में बिहार में 3.77करोड़ लोग गरीबी से बाहर आये हैं. वर्ष 2022-23 में यदि राज्य की आबादी चौदह करोड़ मान ली जाये तो, राज्य में गरीबों की संख्या करीब 3.72 करोड़ रह गयी है.

बहुआयामी गरीबी मापने के लिये 12 पैमाने
आयोग के अनुसार राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी 12 सततविकास लक्ष्यों से संबद्ध संकेतकों के माध्यम से दर्शाए जाते हैं. इनमें पोषण, बालऔर किशोर मृत्यु दर, मातृत्व स्वास्थ्य, स्कूली शिक्षा के वर्ष, स्कूल में उपस्थिति, खाना पकाने का ईंधन, स्वच्छता, पीने का पानी, बिजली, आवास, संपत्ति और बैंक खाते शामिल हैं. इस पैमाने पर बिहार ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

पिछड़े जिलों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में लगायी ऊंची छलांग 
बिहार सरकार द्वारा की जा रहीसामाजिक-आर्थिक पहल का असर हर फिल्ड में दिखाई देने लगा है. कई पैमाने पर राज्य आज राष्ट्रीय औसत के करीब आता जा रहा है. राज्य के पिछड़े जिलों ने विकास योजनाओं में शानदार काम किया है. यही नहीं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी ऊंची छलांग लगायी है. पिछड़े जिलों ने अपने ही पिछले प्रदर्शन को न केवल बेहतर किया है बल्कि अन्यराज्यों को पीछे भी छोड़ दिया है. इनका समेकित कार्य बीते वर्षों की तुलना में काफी प्रभावकारी रहा है. प्रसवपूर्व देखभाल में इन जिलों में काफी सुधार देखा गया है.सुधार का स्तर 36% से बढ़कर 56%हो गयासुधार का स्तर 36% से बढ़कर 56%हो गया है. इसी तरह संस्थागत प्रसव में भी सुधार 62%से बढ़कर 74 % तक पहुंच गया है. इस निर्धारित पैमान पर देश के दूसरे राज्यों के जिले, बिहार के इन जिलों से पीछे रह गए हैं. 

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के पिछड़े जिलों के बेहतर प्रदर्शन का विस्तार से जिक्र किया गया है. आयोग ने बिहार की पीठ भी थपथापायी है. खासकर स्वास्थ्य सेक्टर में बिहार के पिछड़े जिलों का काम अन्य राज्यों के लिए प्रेरक है. बिहार के 13 जिले हैं विकास के कई पैमाने पर पिछड़े बिहार के 13 जिले मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, जमुई, औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, गया, बांका, नवादा, खगड़िया वशेखपुरा पिछड़े जिलों की सूची में शामिल हैं. इन जिलों में स्वास्थ्य, पोषण,शिक्षा, वित्तीय स्थिति और आधारभूत अवसंरचना जैसे प्रमुख क्षेत्रों को विकसित करनेकी योजना पर विशेष रूप से काम हो रहा है. शिक्षा क्षेत्र के लिए मुख्य रूप से स्कूलमें पढ़ाई और लाइब्रेरी की सुविधा, स्कूलों में आधारभूत संरचना, जिसमें टॉयलेट व पेयजल आदि मुख्य हैं.

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
शाहपुरा में असू चेटीचंड पर निकली भव्य वाहन रैली, कौमी एकता का संदेश
"अवेकन: नशे के खिलाफ युवा शक्ति की हुंकार, युवाओं का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू"
शिक्षक परिवार हत्याकांड: पोस्टमार्टम में के मृतकों के शरीर से निकाली गई सात गोलियां
मिर्जापुर सड़क हादसा: मृतकाें के बीरबलपुर और रामसिंहपुर गांव में मचा कोहराम
शारदीय नवरात्र : दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी के दरबार में आस्था का सैलाब
पार्षद रंजीत ने बयां किया दर्द, कहा- नगर निगम के अधिकारी पर नहीं चलता किसी का जाेर