विधायक ने छठ घाटों का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश
By Bihar
On
समस्तीपुर। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नगर निगम के पदाधिकारियों तथा नगर पार्षदों के साथ आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बूढ़ी गंडक नदी के प्रमुख घाटों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर -दरभंगा रेलखंड के बूढ़ी गंडक नदी के समीप रेल लाइन बांध किनारे विशेष रूप से चौकसी व सावधानी बरतने , घाटों की समुचित सफाई कराने, छठ पूजा के दौरान घाटों पर रोशनी का प्रबंध करने , पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात करने , हर घाटों पर बेरिकेडिंग लगाने तथा चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने का निर्देश विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पदाधिकारियों को दिया ।
इस दौरान मगरदही घाट , चौधरी घाट , नीम गली , प्रसाद घाट , पेठिया गाछी , पीपर घाट , नचारी झा घाट , पुरानी दुर्गा मंदिर घाट , हनुमान मंदिर घाट , पासवान घाट , लाल पुल घाट , कोठी घाट जितवारपुर तथा चकनूर घाट सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया l मौके पर मेयर अनीता राम, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , नगर निगम के सिटी मैनेजर सैफी अहमद, समाजसेवी महेन्द्र प्रधान ,जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , जिला राजद नेता मन्नू पासवान , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, रवि गुप्ता , जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, प्रमोद पंडित , छोटन खान , रामश्रृंगार राय, विपीन कुमार यादव , प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , रवि आनंद, ईo राजेश कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, मुकेश यादव , नंदन यादव , अखिलेश कुमार दास, सैयद फैसल आलम मन्नू आदि मौजूद थे l
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 15:26:52
राजगढ़। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में ग्राम कुलीखेड़ा रोड़ पर मृतअवस्था में मिले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने...
टिप्पणियां