लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया, फिर भी मिली सजा:राबड़ी देवी
By Tarunmitra
On
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को राज्य विधान परिषद के समक्ष आरोप लगाया कि उनके पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया इसके उन्हें बावजूद सजा मिली। उच्च सदन में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने प्रवर्तन निदेशालय (EC), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग की तरफ से हर दूसरे दिन नोटिस मिलने की भी शिकायत की। सदन के भीतर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) नीरज कुमार की ओर रुख करते हुए कहा, ‘‘आपको लालू जी पर निशाना साधना और उन्हें जेल में रहने के दौरान दिए गए कैदी नंबर से बुलाना बहुत पसंद है। लालू जी को बिना कुछ गलत किए सजा मिली।’’
बिना किसी डर के बिहार में रह रहे हैं
राबड़ी देवी ने जद(यू) नेता पर यह टिप्पणी करते हुए भी कटाक्ष किया, ‘‘आप लोग ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के डर में जीते हैं। हमें देखिए, हमें हर दूसरे दिन इन एजेंसियों द्वारा नोटिस दिए जाते हैं। लेकिन हम बिना किसी डर के बिहार में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।’’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा बिहार में राजद के कार्यकाल को लगातार निशाना बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।
राजद के कार्यकाल की बात करता है सत्तापक्ष
राबड़ी देवी ने आगे कहा, ‘‘सत्तारूढ़ पक्ष को राजद के 15 साल के कार्यकाल के बारे में बात करने की आदत हो गई है, जिसे बिहार के लोग अब याद नहीं करते हैं। जब उन दिनों की बात करते हैं, तो आप इस बात को क्यों छिपाते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार बिहार को कोई आर्थिक सहायता नहीं कर रही थी फिर भी हमने सड़कें बनाने और गरीब बच्चों को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने की कोशिश की।’’
लालू प्रसाद यादव पर घोटाले का मामला
बता दें कि चारा घोटाले में आरोपपत्र दाखिल होने के कारण राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 1997 में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा और अपनी पत्नी को कमान सौंपनी पड़ी थी। लालू प्रसाद को 2013 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और उसके बाद से उन्हें कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है। रेल मंत्री रहने के दौरान राजद प्रमुख के कार्यकाल में ‘‘जमीन के बदले नौकरी’’ तथा होटल घोटाला मामले में वह और उनके परिवार के अन्य सदस्य वर्तमान में ईडी के रडार पर हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 12:37:18
रायपुर। रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।...
टिप्पणियां