अल्फा फोर्ब्स सनहार्ट इलेवन को 70 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

अल्फा फोर्ब्स सनहार्ट इलेवन को 70 रनों से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में

अररिया । फारबिसगंज के पाठशाला खेल के मैदान में आयोजित मारवाड़ी प्रीमियर लीग सीजन 2 के चौथे लीग मैच में गुरुवार को अल्फा फोर्ब्स ने सनहार्ट इलेवन को 70 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फ्रेंड्स इलेवन के बाद अंतिम चार में जगह बनाने वाली यह दूसरी टीम बन गई। टॉस जीतकर सनहार्ट इलेवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।अल्फा फोर्ब्स ने पहले खेलते हुए 15 ओवरों में अपने पांच विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया।हर्ष बैद ने 31 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के लगाए। उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े। विनीत खेमानी ने 17 गेंदों में 34 रन बनाकर उनका साथ दिया।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनहार्ट इलेवन की टीम 15 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 110 रन बना सकी। सनहार्ट इलेवन का स्कोर एक समय 1 रन पर 3 विकेट था। कुणाल केडिया ने 9 गेंदों में 17 रन और मयंक सोनावत ने 21 गेंदों में 36 रन ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम दबाव में रही। अल्फा फोर्ब्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हर्ष बैद ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए।हर्ष बैद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार गोल्छा ग्रुप की ओर से पुष्पा गोलछा और प्रेक्षा गोलछा के हाथों प्रदान किया गया।मौके पर ललित केडिया और संगीता गोयल भी उपस्थित थे।हिमांशु राजगढ़िया को गेम चेंजर घोषित किया गया, जिन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर...
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध