एन आई एक्ट एवं विद्युत के लंबित मामलों हेतु आयोजित होगी विशेष लोक अदालत
संत कबीर नगर, 19 जनवरी 2024 (सू0वि0)* मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम ने बताया है की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर आगामी दिनांक 22 जनवरी, 23 जनवरी एवं 24 जनवरी 2024 को एन.आई. एक्ट तथा दिनांक 29 जनवरी, 30 जनवरी एवं 31 जनवरी को विद्युत से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत प्रातः 10:00 बजे से सायं 03 बजे तक संबंधित न्यायालय में आयोजित होगा। इस विशेष लोक अदालत में एन आई एक्ट अर्थात चेक बाउंस तथा विद्युत अधिनियम 2003 के मामलों का निस्तारण सुलह - समझौते के आधार पर किया जाएगा। एन आई एक्ट के मामले लोवर कोर्ट तथा विद्युत के मामले अपर जिला जज फास्ट्रैक द्वितीय में लंबित हैं। पक्षकार स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर लोक अदालत में प्रतिभाग करते हुए सुलह समझौते के आधार पर अपने मामलों का निस्तारण कर सकते हैं।
टिप्पणियां