स्काई मैप कंपनी मालिक श्रमिकों का चूस रहा खून, धरने पर श्रमिक
रुड़की (देशराज पाल)। इकबालपुर स्थित एक कंपनी के श्रमिकों ने मलिक पर गंभीर आरोप लगाया है। श्रमिकों ने साफ कहा है कि कंपनी मालिक उनका खून चूसने को आमादा हो रखा है। लंबे-लंबे समय से कंपनी में काम कर रहे हैं श्रमिकों का कोई वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है जिसके चलते श्रमिकों में भारी उबाल है। अपनी मांगों को लेकर श्रमिकों ने आज कंपनी गेट के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं श्रमिकों की भीड़ को देखते हुए कंपनी के सुरक्षा गार्ड्स ने कंपनी के गेट बंद कर लिए और किसी को अंदर नहीं आने दिया। इसके बाद श्रमिक कंपनी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते रहे।
बुधवार की सुबह इकबालपुर रोड देवभूमि जहाजगढ़ स्थित स्काई मैप कंपनी में भारी संख्या में पहुंचे महिला और पुरुष श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन की जानकारी लगने पर मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे। मीडिया कर्मियों ने जब श्रमिकों से से धरना प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं सवाल किया तो श्रमिकों ने बताया कि कंपनी मालिक उनका वेतन नहीं बढ़ा रहा है और इतना ही नहीं उनकी सैलरी भी समय पर नहीं दी जाती है। कंपनी मालिक उनसे 12-12 घंटे काम करता है और सैलरी मात्र 8 से 10 हजार रुपए के बीच में दी जा रही है। यदि कोई श्रमिक इसका विरोध करता है तो उन्हें कंपनी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। कंपनी मालिक का कहना है कि श्रमिक जहां चाहे उनकी शिकायत कर ले उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी की एच आर शिप्रा सिंह पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी की एचआर भी उनसे बदसलूकी करने से बाज नहीं आती। श्रमिकों ने कंपनी के ठेकेदार पर भी जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है। धरना प्रदर्शन पर बैठे श्रमिकों ने कहा कि सरकार द्वारा उनकी जो सैलरी निर्धारित की गई है कंपनी उनकी वह सैलरी उन्हें दे। उन्होंने कहा कि कंपनी श्रमिकों की सैलरी 20 तारीख को देती है जो कि सही नहीं है। उनकी सैलरी महीने की 10 तारीख तक दी जाए। महिला श्रमिकों से जो 12-12 घंटे काम कराया जा रहा है उसे बंद कर 8 घंटे काम कराया जाए और ओवर टाइम 60 रुपए प्रति घंटा के हिसाब से दिया जाए। जो श्रमिक पिछले लंबे समय से ठेकेदार के द्वारा कंपनी में काम कर रहे हैं उन्हें डायरेक्ट कंपनी के थ्रू रखा जाए। कंपनी में काम कर रहे हैं श्रमिकों का बीमा कराया जाए। धरना प्रदर्शन में बैठे श्रमिकों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वह धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि धरना प्रदर्शन से भी कंपनी मालिक ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में संदीप कुमार, अजय सिंह, सविता, पवन कुमार, कविता, रंजनी, मुकेश कुमार आदि सैकड़ो की संख्या में स्काई मैप के महिला श्रमिक और पुरुष श्रमिक मौजूद रहे।
टिप्पणियां