गॉधीपार्क रोडवेज बस स्टैण्ड हटाने को लेकर दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
अलीगढ़। प्रशासन द्वारा शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए सोमवार से गॉधी पार्क रोडवेज से बसों के संचालन पर रोक लगाने के कारण बस स्टैण्ड को हटाने को लेकर दुकानदारों ने दुकाने बंद करके बस हटाने के विरोध में प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि बस स्टैण्ड हटाने से जिससे बस स्टैण्ड के आस पास के होटल एवं अन्य व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है और साथ ही शहर के यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही है।
वही दूसरी ओर बस स्टैण्ड से ही किया जायेगा। मण्डलायुक्त से हुई वार्ता के क्रम में तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से अलीगढ़-कासगंज-बरेली एवं अलीगढ़-एटा, जलेसर, शिकोहाबाद, इटावा मार्ग पर संचालित होने वाली समस्त बसें सेटेलाइट सूतमील बस स्टेशन से खेरेश्वर चौराहा बौनेर तिराहा होकर संचालित करने एवं अलीगढ़-आगरा मार्ग पर संचालित समस्त बसें मसूदाबाद बस स्टेशन से सूतमील चौराहा व खेरेश्वर होकर संचालित कराने के आदेश पारित किये गये है।
टिप्पणियां