रिक्शों की फर्जी खरीद में एक करोड़ का घोटाला
On
मुजफ्फरपुर। बिहार रिक्शा चालक कल्याण योजना के तहत रिक्शों की खरीद के नाम पर राष्ट्रीयकृत बैंकों से करीब एक करोड रुपए की गलत निकासी का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि ₹1600 प्रति रिक्शा की दर से बैंकों में 6000 से अधिक रिक्शों की कीमतों की भरपाई दिखाई गई है जबकि एक भी रिक्शे की खरीद बिक्री का निश्चित प्रमाण नहीं मिला है। बताया जाता है कि पटना के 80% रिक्शा मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिले से आते हैं। मुजफ्फरपुर थाना अंतर्गत एक रिक्शा चालक द्वारा की गई शिकायत से इस रहस्य का पर्दाफाश हुआ। आरोप लगाया गया है कि सेंट्रल बैंक की एक स्थानीय शाखा से हजारों नए रिक्शों की कीमतें फर्जी नामों पर निकाली गई। इसमें एक स्थाई रिक्शा निर्माता एवं बैंक के एक उच्च अधिकारी का हाथ बताया गया है। ज्ञातव्य है की रिक्शे के मामले में बिहार सरकार का बैंकों को दावा है कि रिक्शा वाले रुपए ना वापस दें या लापता हो जाए तो वह रुपए बिहार सरकार देगी।
Tags: mujaffarpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:42:41
चित्रकूट । कहते हैं अपराध करने वाला कितना भी बड़ा शातिर हो, लेकिन पुलिस की पकड़ से वह बच नहीं...
टिप्पणियां