समाधान अभियान संस्था ने बाल उत्पीड़न के विरुद्ध नौनिहालों में चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के तहत जागरूकता व कानूनी दी जानकारी
समाधान अभियान संस्था ने बाल उत्पीड़न के विरुद्ध नौनिहालों में चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के तहत जागरूकता व कानूनी दी जानकारी
कछौना, हरदोई।समाधान अभियान संस्था द्वारा बाल उत्पीड़न के विरुद्ध नौनिहालों में चुप्पी तोड़ हल्ला बोल के तहत जागरूकता व कानूनी जानकारी दी जा रही है । इस मुहिम के तहत कोतवाली प्रांगण में बाल मित्र केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं । इस संस्था की थीम है आज का बचपन कल का बेहतर भविष्य । बचपन जीवन की प्रथम पाठशाला है, नौनिहाल बचपन में जो बातें सीखतें है, उसी के आधार पर उसका व्यक्तित्व बनता है । इसलिए परिवार समाज की जिम्मेदारी है कि बचपन को संवारा जाए, इस संस्था के अनुभव कार्यों व बच्चों से संवाद कर इंडिया पोस्टी साइंस लिमिटेड और समाधान अभियान के द्वारा प्रकाशित सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, पुस्तक का विमोचन शिक्षा मंत्री बेसिक संदीप सिंह ने किया। यह पुस्तक बाल यौन शोषण से बचाव और पॉस्को एक्ट की जानकारी पर आधारित है। आई.पी.एल. समाधान अभियान और नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों के पॉस्को एक्ट के संवेदीकरण सामग्री का शुभारंभ भी किया गया। यह प्रयास बाल एवं यौन शोषण के प्रति जागरूकता और दृष्टिबाधित बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। शिक्षा मंत्री बेसिक संदीप सिंह में कहां संस्था का कार्य सराहनीय है। सरकार की विभिन्न योजनाएं मिशन नारी शक्ति, 1090 चाइल्डलाइन, 112 इमरजेंसी सेवा विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का कार्य कर रही है। बच्चों के साथ बैड घटनाएं होने से उनके मस्तिष्क पर प्रतिकूल असर पड़ता है। नौनिहालों की यह संस्था आवाज बन रही है। ताकि नौनिहाल मुखर होकर गलत चीजों का विरोध करें।इस अवसर पर इंडिया पेस्टिसाइंस लिमिटेड के०सी०आर० व ई०एस०जी० प्रमुख श्री रामकृष्णन सुब्रमण्यम, समाधान अभियान की डायरेक्टर अर्चना अग्निहोत्री, शांति वाजपेई, सौम्या द्विवेदी, नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड की हेड डॉक्टर अनीता दुबे एवं डायरेक्टर आकृति चौधरी आदि प्रबुद्ध ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियां