यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर
यातायात माह नवम्बर के तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, यातायात नियमों की जानकारी प्रदान कर अनुपालन की दिलाई शपथ
महोबा, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आज दिनांक 22.11.2023 को यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत थाना कबरई क्षेत्र के अलीपुर के पास शिवम ग्रेनाइट के सामने यातायात एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एआरटीओ सुनील दत्त, प्रभारी यातायात शिवपाल सिंह, संरक्षक क्रेशर यूनियन कबरई राम किशोर सिंह, अध्यक्ष क्रेशर यूनियन रविराज प्रताप सिंह उर्फ छोटे भैया, केसर मालिक शकील भाई, सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्तू, कल्लू सिंह प्रधान व उपेंद्र आदि क्रेशर मालिक तथा बड़ी संख्या में ट्रक डंपर चालक एवं परिचालक उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का पालन करने एवं समाज में यातायात नियमों से लोगों को जागरुक किये जाने हेतु नियमों का प्रचार प्रसार किये हेतु अनुरोध किया गया एवं यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। भारी वाहनों विशेष कर डंपर इत्यादि में रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के निर्देश दिए गए एवं प्रचार-प्रसार हेतु छोटे-बड़े वाहनों पर स्टिकर लगाए गए।
टिप्पणियां