महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल)* का आयोजन में आज दिनांक 26.11.2023 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर *प्रभारी निरीक्षक मंजू सिंह* एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 02 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – शीला पत्नी विजय कुमार निवासी ग्राम लगड़ाबार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर द्वितीय पक्ष – विजय कुमार पुत्र राजू निवासी ग्राम सैरो पनभिरिया टोला थाना खजनी जनपद गोरखपुर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
1.प्रथम पक्ष – रबिता पुत्री झिनक प्रसाद निवासी ग्राम मेहदावल नई बाजार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर द्वितीय पक्ष – सूरज पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम –उतरावल कोल्हुआ लकड़ा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां