पुलिस ने दबोचा हत्यारोपी 

पुलिस ने दबोचा हत्यारोपी 

 

बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावर शाह निवासी नन्नू पुत्र श्रीराम का कातिल उसका दोस्त ही निकला। दलाली के पैसे न देने से गुस्साए नरेश ने ईंट से कूंचकर नन्नू की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

बुधवार तड़के थाना क्षेत्र के गांव मलखानपुर में गेंहू के खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अधेड़ की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के गांव शाह सहावर निवासी नन्नू पुत्र श्रीराम के रूप में हुई। मृतक के चेहरे व सिर में चोटों के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। मृतक के तहेरे भाई ने बताया कि मलखानपुर निवासी नरेश पुत्र मोरसहाय उसे साथ ले गया था। पुलिस ने नरेश को रतनपुर कोठी के समीप दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नन्नू पर उसके पशुओं की खरीद फरोख्त की दलाली के बीस हजार रुपए बकाया था। बार बार टोकने पर भी नन्नू टाल रहा था। मंगलवार को दोनों ने पहाड़पुर की बाजार से सहावर शाह गांव के सत्यपाल को एक भैंस खरीदवाई। इसके बाद आसफपुर में शराब के चार पौव्वे खरीदे। सत्यपाल के ट्यूबवेल के पास बैठकर नरेश ने नन्नू को ज्यादा शराब पिलाई। इस दौरान नरेश ने अपने बकाया देने की बात कही तो नन्नू गालियां देने लगा। रात के आठ बजे सुनसान होने पर नरेश साईकल उठाकर चल दिया। पीछे पीछे नन्नू लड़खड़ाता हुआ पैसे न देने की बात कहकर चलता रहा। मलखानपुर में कल्लू के गेंहू के खेत में नरेश ने दोस्त को गिरा लिया। सीने पर बैठकर नरेश ने पास पड़ी ईंट से दोस्त के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हत्यारा दोस्त तब तक सिर कूंचता रहा जब तक नन्नू की मौत न हो गई। हत्या के बाद नरेश घर पहुंचा और कपड़े बदलकर फूस में छिपा दिए। बुधवार को वह दिल्ली भागने की फिराक में था कि पुलिस ने दबोच लिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को किया नमन् पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को किया नमन्
बस्ती - बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया को उनके पुण्यतिथि पर याद...
कांग्रेस पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन
न्यायिक चरित्र और  महिला अपराध ....!!!
विकसित होगा प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क
भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा में बरसे श्रद्धा व आस्था के फूल
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का किया शुभारंभ 
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाभी का किया वितरण