राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी रवाना
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं शेखपुरा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विधालय बालक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के 31 बालक खिलाड़ी शामिल होंगे। टीम प्रभारी मो. फुरकान, विकास कुमार एवं मो. मुतसिर आलम के मार्गदर्शन में भाग लेंगे।
ताइक्वांडो बालक टीम के रवानगी से पूर्व खिलाड़ियों को बेगूसराय खेल कार्यालय मे शुभकामना समारोह आयोजित किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने कहा कि जिले में ताइक्वांडो खेल की एक अपनी अलग पहचान है। इसको देखते हुए आप दृढ़ निश्चय के साथ अपना उत्तम प्रदर्शन खेल में दें तो निश्चित रुप से सफल होंगे। प्रतियोगिता में अनुशासन बनाए रखें।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार के समक्ष खिलाडियों को जर्सी एवं पैंट मुहैया कराया गया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार ने खिलाड़ियों को विशेष शुभकामना दिया है। मौके पर जिला कोच सह खेल शिक्षक मणिकांत, खेल शिक्षक अरविंद कुमार, दीपक कुमार दीप, कन्हैया कुमार, रितेश कुमार एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार ने भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दिया है।
अंडर-14 वर्षीय बालक टीम में मनोज, प्रिन्स, रवीश, कुश, मो. साहेब, विनीत, उदित, रितिक, सौरभ एवं आर्यन हैं। अंडर-17 टीम में अमन, राजू, रौशन, नीतीश, किशन, आदर्श, रवीश, मो. फरमान, जीत, प्रिंस, अनमोल, अंकित एवं मो. गुलफाम शामिल हैं। अंडर-19 टीम में गोलू कुमार, हर्ष कुमार, बादल कुमार, अर्जित राज, मो. अलताफ, आशीष कुमार, पर्वत राज एवं नयन राज शामिल हैं।
टिप्पणियां