बुढ़वा मंगल पर मेले का आयोजन

हनुमान जी का किया गया भव्य श्रंगार

बुढ़वा मंगल पर मेले का आयोजन

सीतापुर। जिले भर में बुढ़वा मंगल धूमधाम से मनाया गया। सोमवार से ही मंदिरों में बुढ़वा मंगल की तैयारियां शुरू हो गई थी। साफ सफाई के साथ ही मंदिरों को सजाया गया था। मंगलवार को भोर होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लोगों ने अपने आराध्य देव हनुमान जी को लडडू, पेड़ा, बूंदी का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी। शहर के जेल रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गइ। हनुमान जी की प्रतिमा का भव्य श्रंगार किया गया। मंदिर में रामचरित मानस का पाठ किया गया। मेले का भी आयोजन किया। भंडारे का आयोजन भी किया गया। चार दिवसीय मेले वं भंडारे का आयोजन होगा। बुधवार की शाम को 8 बजे से रात्रि 2 बजे तक विशाल झांकी का आयोजन किया जायेगा।

गुरुवार को श्री हनुमत सेवा समिति के द्वारा विशाल भजन संध्या एवम प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही मेले का समापन किया जाएगा। मंगलवार के आयोजन में बच्चो के लिए फ्री झूले की व्यवस्था की गई। प्रधान पुजारी रमाकांत पांडे, मनोज पांडे, नीरज पांडे, बबलू पांडे, आशीष कुमार रस्तोगी राजा, धनीराम पेंटर, पिंटू बंसल, महेश गुप्ता, राजीव गुप्ता राधे, सागर गुप्ता आदि ने पूजा अर्चना की। वहीं भंडारे का आयोजन करवाया। इसी तरह से जिले के अन्य हनुमान मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। इसी तरह से घंटाघर हनुमान मंदिर, नैपालापुर स्थित हनुमान मंदिरों पर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। नैमिषारण्य में हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया। रोडवेज बस स्टैंड मंदिर के साथ बिसवां, लहरपुर, रेउसा, सिधौली, खैराबाद, मछरेहटा, महोली, मिश्रिख, संदना आदि कस्बों में हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल की धूम देखी गई।

Tags: sitapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां