एनडीआरएफ की टीम ने की माकड्रिल प्राकृतिक आपदाओं से वचाव के बताए उपाय
अलीगढ़/खैर। खैर इंटर कालेज में आयेाजित जनजागरूकता कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने गुरूवार को छात्र छात्राओं को जागरूक किया तथा माकड्रिल कर वचाव व राहत के उपाय समझाए।
एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर रमाकान्त यादव ने विधार्थियों को भूकम्प, बाढ, रोड एक्सीडेंट, आगजनी जैसी आपदाओं के बारे में समझाया तथा उनसे निपटने के उपाय बताए। टीम ने मॉकड्रिल कर विधार्थियों को उपकरणों के माध्यम निपटने के उपाय समझाए। एनडीआरएफ की टीम ने किसी को अटैक आने पर सीपीआर देना, आगजनी लगने पर लोगों को आग से बाहर निकालना, एक्सीडेंट होने पर पीडित व्यक्ति को स्ट्रेचर बनाकर ले जाना, चोट लगने पर पट्टी बांधना, भूकम्प आने पर वचाव के उपाय तथा फौजी को चोट लगने पर दुश्मनों से बचाकर निकालने के लिए प्रशिक्षित भी किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार राही, विनोद कुमार, विवेक कुमार, सुनील कुमार, बृजेश चन्द्र गर्ग, धनंजय शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार राजमोहन, अविनाश मित्तल, अरविंद मित्तल, सुवेन्द्र ंिसह, गिरीश कुमार गुप्ता, अनीता वर्मा, नीतू यादव, अरूण कुशवाहा, विकास यादव, राजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां