कोयलकारो जनसंगठन के महासचिव विजय गुड़िया का निधन

कोयलकारो जनसंगठन के महासचिव विजय गुड़िया का निधन

खूंटी। झारखंड पार्टी के नेता और कोयलकारों जनसंगठन के महासचिव विजय गुड़िया (56 ) का निधन हो गया। उनके पैतृक गांव गुटूहातु के स्थानीय कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञात हो कि दिसंबर महीने में रांची से तोरपा आने के क्रम में रायटोली के पास वे मोटरसाइकिल से गिर गये थे। गिर गए थे।  उन्हें रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। विजय गुड़िया 2001 मं हुए तपकरा गोलीकांड में नामजद अभियुक्त भी रहे थे और लगभग तीन माह तक जेल की सजा काट चुके थे। साथ ही कोयल कारो जनसंगठन के महासचिव, उलगुलान संघ के कोषाध्यक्ष तथा तोरपा कैथोलिक महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे। वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटी व एक बेटा छोड़ गए। कोयल कारो जनसंगठन, उलगुलान संघ के पदाधिकारी सहित डूब क्षेत्र के कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां