एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे साइबर ठगी, छह युवक गिरफ्तार

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे साइबर ठगी, छह युवक गिरफ्तार

कोडरमा। एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में मरकच्चो पुलिस की टीम ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेलोडीह में ठगी का गोरखधंधा कर रहे 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाइल आदि भी बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम तकनीकी सहायता के आधार पर अभियुक्तों की तलाश में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत तेलोडीह में अलग-अलग घरों से 6 अभियुक्तों को ठगी में प्रयुक्त मोबाइल व अन्य सामानों को जब्त किया। सभी ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर अपना नंबर इंटरनेट पर डाला हुआ था। उस नंबर पर संपर्क करने वाले व्यक्ति को एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर लड़की की फोटो दिखा कर पैसा ट्रांसफर कराता था और एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ठगता था। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह के द्वारा एक टीम गठित कर इस रैकेट से जुडे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में सचिन कुमार राणा, प्रवीण कुमार राणा, भृगुपतिनाथ गुप्ता, विकास कुमार साव, संतोष साव, विवेक साव शामिल हैं। इस रैकेट से जुड़े लोगों ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर बेवसाइट बना रखी थी। इनमें कुछ मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। बेवसाइट पर कुछ मॉडल्स की भी फोटो डाली गई थीं। जब लोग इन दिए नंबरों पर कॉल्स करते थे, तो उनसे पूछा जाता था कि किस तरह की लड़की चाहिए। बाद में ऐसे लोगों को लड़कियों के रेट बता दिए जाते थे, जो 5 हजार से 35 हजार रुपये के बीच प्रति रात के होते थे। जब कस्टमर इन रेट पर हां करता था, तो उसे एक अकाउंट, फोनपे, गूगलपे, नंबर में रुपया डालने को कहा जाता था और फिर उसे एक होटल का कमरा नंबर बता दिया जाता था। जब कस्टमर उस होटल पहुंचता था, तो पता चलता था कि न तो कमरा बुक है और न ही वहां कोई लड़की है। कस्टमर इस ठगी की शिकायत करने में भी शर्म महसूस करता था, इसलिए एफआईआर दर्ज करवाने से भी कतराते थे। इस बाबत मरकच्चो थाना में कांड संख्त 113/23 दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, थाना प्रभारी लव कुमार, एएसआई ऋषिकेश सिंह और पुलिस बल के जवान शामिल थे।

 

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
बर्मिंघम। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले माना है...
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
शिमला में 5 मंजिला इमारत ढही, भूस्खलन से राजमार्ग बाधित