50 लाख रुपये बरामदगी मामले में झारखंड एटीएस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया
रांची। बिहार के पटना रेलवे स्टेशन से 50 लाख बरामदगी मामले में झारखंड के आंतकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने रामगढ़ के पतरातू से बजरंग कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में एटीएस ने एटीएस कांड संख्या 07/2024 दर्ज किया गया है। एटीएस बजरंग कुमार ठाकुर के सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसके पास से तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है। आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने शनिवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय के जरिये राज्य में संगठित आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने एवं इन गिरोहों के फंडिंग, आर्थिक स्रोतों हवाला चैनल एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित किए हुये संपत्ति का पता लगाने में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश में एटीएस को दिया गया है। लगातार एटीएस इसपर कार्य भी कर रहा है। इसी क्रम में गत 12 अगस्त को एटीएस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 11 अगस्त को पटना रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को वन्दे भारत ट्रेन (रांची से पटना) से उतरने के दौरान रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस के जरिये 50 लाख नकद रुपये के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम बजरंग कुमार ठाकुर बताया। वह रामगढ़ के पतरातू थाना के जयनगर का रहने वाला था।
टिप्पणियां