पालिका प्रशासन ने यूनिपोल हटाने को लेकर नोटिस किया जारी
On
शामली- कस्बे में लगे यूनिपोल को हटाए जाने के लिए पालिका प्रशासन ने भारत एडवरटाइजर को नोटिस जारी कर 7 दिन क़े अंदर हटाने को कहा है कस्बे में कई स्थानो पर एडवरटाइजर करने के लिए लगे यूनिपोल अतिक्रमण फैला रहे हैं इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर सभासद गौरव सैनी, वकील अहमद, मुस्कान, मनीष कुमार, मोहम्मद जुनेद आदि ने पालिका प्रशासन को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इन्हें हटाए जाने की मांग की थी उनका कहना हैं कि इन पोल के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है कस्बे में पहले ही अतिक्रमण की भरमार है।
पालिका प्रशासन ने वार्डों के सदस्य द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए पालिका सीमा अंतर्गत सड़क पर लगे 10 यूनिपोल को 7 दिन के अंदर नोटिस जारी क़र हटाने को कहा है पालिका प्रशासन ने नोटिस के माध्यम से बताया कि पालिका की ओर से किसी यूनिपोल की अनुमति नहीं दी गई है शिकायत पर पूर्व में भी भारत एडवरटाइजर को नोटिस जारी किया गया था लेकिन अवैध यूनिपोल नहीं हटाए गए हैं अब अगर 7 दिन के अंदर यूनिपोल नहीं हटाए गए तो पालिका प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी जिसका हरजा खर्चा फर्म को देना होगा।
Tags: Shamli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 07:31:45
बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में 86 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक...
टिप्पणियां