जिला कांग्रेस कमेटी कि महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक

जिला कांग्रेस कमेटी कि महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक

आजमगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी कि महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कि महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा शीला भारती ने किया। सर्वप्रथम बैठक में पदाधिकारीयों महिलाओं को जिला अध्यक्षा शीला भारती द्वारा मनोन्यन पत्र वितरित किया गया। इसके उपरान्त एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसका संचालन शहर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रेमा चौहान ने किया। गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ के जिला महासचिव कावेरी दूबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार में गरीबों-मजदूरों महिलाओं, असहायों कि सुनने वाला कोई नहीं।

गोष्ठी में विचार रखते हुए महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा शीला भारती ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हम सब राहुल गॉधी की न्याय यात्रा के साथ हैं और घर-घर जाकर राहुल गॉधी के न्याय यात्रा के बारे में बताएगें और न्याय की अलख जगाएंगें। गोष्ठी में विचार रखते हुए कांग्रेसी नेता, कवि एवं सायर नामी चिरैयाकोटी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए बैठक में दूर-दराज़ से आयी हुई अपनी कांग्रेसी बहनों को नव वर्ष, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की बाधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्यकी कामना किया। बैठक में शीला भारती, प्रेमा चौहान, कावेरी दूबे, मीना देवी, लक्ष्मीना यादव, विद्या भारती, सरिता राजभर, पुनिता पाण्डेय, मंजू यादव, सरिता देवी, शोभा देवी, पदमावती देवी, करिश्मा भारती, सुनीता गोड़, मून्नू मौर्य, नामी चिरैयाकोटी, प्रदीप यादव, शम्भू शास्त्री, आदि लोग उपस्थित रहे। 


Tags: Azamgarh

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां