महापौर ने मिनी नलकूपों का किया उद्घाटन
On
अलीगढ़। शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 20 पार्षद करन पक्की सराय वार्ड 56 पार्षद शाहीन सराय रहमान और वार्ड 10 पार्षद अंशू अग्रवाल सराय दीनदयाल में नागरिकों को महापौर प्रशान्त सिंघल के सार्थक प्रयासो से नए मिनी नलकूपों की सौगात मिल गई है। इन तीन नए नलकूपों से शहर विधानसभा क्षेत्र के इन क्षेत्रों में लगभग 10000 परिवार को अब शुद्ध जल आसानी से मिल सकेगा। शनिवार को महापौर प्रशांत सिंघल ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत शासन जे प्राप्त धनराशि से पेयजल व्यवस्था को प्रभावी बनाए जाने के लिए विधिवत वार्ड 20 वार्ड 56 और वार्ड 10 में जाकर नए मिनी नलकूपों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महापौर के साथ पार्षद नरेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह जादौन, योगेश सिंघल, दिनेश भारद्वाज, महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा साथ थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 09:17:01
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक घाना यात्रा के दौरान भारत और घाना के द्विपक्षीय संबंधों को 'व्यापक साझेदारी'...
टिप्पणियां