किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती
बस्ती - भारत के पांचवें भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर किसान सम्मान दिवस/किसान मेला के रूप में धूमघाम से भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने फीता काटकर तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने संकल्प विकसित भारत का शपथ भी दिलाया। उन्होने कृषि, मत्स्य, उद्यान, विद्युत, पशुपालन, स्वास्थ्य, दुग्ध, रेशम, उ0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन, लघु सिंचाई, बाल विकास परियोजना सहित अन्य प्रदर्शनी/स्टाल का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर सांसद ने इन सीटू योजनान्तर्गत 3 लाभार्थियों को टैªक्टर की चॉभी प्रदान किया। उन्होने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मजदूरों व किसानों के नेता थे। लगातार कई वर्षो से चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा तमाम विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर योजनाओं के बारे में किसानों को जागरूक एवं लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 500 से अधिक स्थानों पर पहुॅच चुका है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुॅचें। इसके लिए मोदी की गारण्टी गाड़ी गॉव-गॉव भ्रमण कर लोगों को समस्त सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक भी कर रही है। इस अवसर पर सांसद ने जनपद स्तरीय किसान सम्मान पुरस्कार के तहत कृषि, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 कृषको को प्रथम पुरस्कार रू0 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार रू0 5000 तथा विकास खण्ड स्तर पर कृषि, पशुपालन, उद्यान, दुग्ध, मत्स्य, गन्ना एवं रेशम में 70 कृषको को रू0 2000 खाते में भेजकर, प्रमाण पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष विवेकान्नद मिश्रा ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और किसानों के लिए ही हमेशा समर्पित रहते थे। उन्होेने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भी किसानों के हितो के लिए किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत रू0 6000-पात्र कृषको के सीधे खाते में भेजी जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, जगदीश शुक्ला, महिला मोर्चा की शालिनी, अनूप खरें, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, सहित अधिक संख्या में किसानगण उपस्थित रहें।
About The Author

टिप्पणियां