जदयू का भीम संसद सह सम्मान समारोह आयोजित
पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य
गोपालगंज, पटना वेटनरी कॉलेज मैदान में जनता दल यूनाइटेड अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित भीम संसद सह सम्मान समारोह कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता पर गोपालगंज जिले से कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ताओ, नेताओं,पदाधिकारियों को गोपालगंज से जदयू सांसद सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन, मंत्री सुनील कुमार, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल कार्यकर्ताओ को बधाई दी . मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि आज ही के दिन बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर साहब ने संविधान सभा को संविधान सौंपा था. आज संविधान दिवस पर देश में जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता विकास पुरूष मुख्यमंत्री देश के भावी प्रधानमंत्री श्री नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार मे बैठी हुई संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा के खिलाफ़ संविधान और संविधान में दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए शंखनाद किया है .मुख्यमंत्री ने साफ साफ कह दिया की देश मे जो बाबा साहब के द्वारा संविधान दिया गया है उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है . उसके लिए हम को और हमारी पार्टी को जो कुर्बानी देनी पड़ेगी देंगे .हम हर हाल में देश की संविधान और आरक्षण की रक्षा करेगे.
प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि देश में बिहार पहला राज्य है जो पचहत्तर 75% आरक्षण पिछड़ा,अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति जनजाति, आलपंख्यक और स्वर्ण समाज के कमज़ोर लोगों को दिया है.गोपालगंज जिले से पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भीम संसद में सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं हैं.
प्रमोद कुमार पटेल, आदित्य शंकर शाही, राघव सिंह,धर्म राज सिंह, ललन माझी,रामाशीष सिंह, उमेश प्रसाद कुशवाहा, नंदलाल मौर्य, मो0 तौहीद, विंदा कुशवाहा, सतेन्द्र रॉय, बुलेट सिंह, उदय सिंह पटेल, बब्बन कुमार, शमशाद आलम,बिरेंद्र प्रसद सहित हजारों हजार लोग उपस्थित रहे.
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां