प्रबंधक देवी प्रसाद पांडेय पर न्यायालय ने लगाया 5000का जुर्माना
नींद में कहीं ऐसा ना हो प्रधानाचार्य के चक्कर में प्रबंधक पद से भी हाथ धोना पड़े
On
क्या अतिरिक्त फीस वसूली का अड्डा बन गया है श्री रामदेव पांडे इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद सरैया?
सुल्तानपुर। शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2023 को श्री रामदेव पांडे इंटर कॉलेज मुस्तफाबाद सरैया के प्रधानाचार्य और शिक्षक सतीश मिश्रा के मध्य हुए विवाद में प्रबंधक देवी प्रसाद पांडेय ने एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए शिक्षक सतीश मिश्रा को निलंबित कर दिया।
इसके बाद भी जब प्रबंधक का दिल नहीं भरा तो साठ गांठ करके शिक्षक के बर्खास्तगी की पत्रावली चयन बोर्ड प्रेषित कर दी। जिसके बाद सतीश मिश्रा ने माननीय न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में याचिका योजित की जिसमें 5 जनवरी 2023 को आदेश हुआ कि सतीश मिश्रा को सवेतन बहाल किया जाए लेकिन प्रबंधक द्वारा माननीय न्यायालय की अवमानना के कारण कार्यभार नहीं ग्रहण कराया गया।
सतीश मिश्रा के ज्वाइनिंग आदेश को प्रबंधक द्वारा क्रियान्वित न करने पर। सतीश मिश्र ने माननीय न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में अवमानना याचिका दायर की जिस पर माननीय न्यायालय लखनऊ खंडपीठ ने आदेश दिया कि
3. आज न तो अनुपालन का हलफनामा दायर किया गया है और न ही प्रतिवादी इस न्यायालय के समक्ष उपस्थित है।
4. हालाँकि, प्रतिवादी के विद्वान वकील श्री नारायण दत्त तिवारी के वकील श्री गोविंद सिंह द्वारा स्थगन के लिए अनुरोध किया गया है।
5. स्थगन की प्रार्थना रुपये की लागत के साथ स्वीकार की जाती है। 5,000/- जो प्रतिवादी को अगली तारीख तक इस न्यायालय के वरिष्ठ रजिस्ट्रार के समक्ष जमा करना होगा। और 27 तारीख तक कृत कार्रवाई से अवगत कराते हुए कोर्ट में उपस्थित हो।
(2. On 29.03.2024, notice was issued to the respondent. As per office report dated 23.04.2024 based on the report of Chief Judicial Magistrate, Sultanpur, the notice has already been served on the respondent. Thereafter, matter was listed on 24.04.2024, on which date, Vakalatnama was filed by Shri Narayan Datt Tiwari, Advocate on behalf of the respondent and the matter was ordered to be listed on 14.05.2024. It was also ordered that by the next date of listing, affidavit of compliance shall be filed by the respondent, failing which, he shall appear before this Court.
3. Today neither the affidavit of compliance is filed nor the respondent is present before this Court.
4. However, a request has been made by Shri Govind Singh, Advocate holding brief of Shri Narayan Datt Tiwari, learned counsel for the respondent for adjournment.
5. The prayer for adjournment is allowed with cost of Rs. 5,000/- which shall be deposited by the respondent before Senior Registrar of this Court by the next date.
6. List this case on 27.05.2024 at 11:30 Α.Μ.
7. The respondent is further directed to file affidavit of compliance by the next date of listing.)
शिक्षक सतीश कुमार मिश्रा से बात करने कर बताया है कि मैं परिश्रमी और कर्मठ अध्यापक हूं। छात्रों से अधिक फीस की वसूली के चक्कर में प्रधानाचार्य ने मुझसे विवाद किया और उल्टा ही मुझे फंसा कर जेल भी भेज दिया। प्रबंधक द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश को पादलित किया जा रहा है। 5 जनवरी को आए आदेश को क्रियान्वित नहीं किया गया। तब कोर्ट में अवमानना डालनी थी।
चंद पंक्तियों में अपनी बात समाप्त करूंगा....
*जलते घर को देखने वालों, फूस का छप्पर आपका है।*
*आग के पीछे तेज हवा है आगे मुकद्दर आपका है।।*
*उसके कत्ल पर मैं भी चुप था मेरा नंबर अब आया।*
*मेरे कत्ल पर आप भी चुप हैं, अगला नंबर आपका है।।*
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
25 Apr 2025 21:26:19
मीरजापुर। चुनार के रामघाट स्थित गंगा घाट पर शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के तीन...
टिप्पणियां