#हरदोई-जिले की बेटी चेतना शुक्ला  ने "SDM DEEPAK" मूवी में निभाया मां का किरदार

#हरदोई-जिले की बेटी चेतना शुक्ला  ने

हरदोई-आपको बताते चले समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी हुई हरदोई की बेटी चेतना शुक्ला जी की कोरोना काल  से अब तक अपनी समाज हित में कार्य करती आई हुई है इसी समाज के प्रति कार्य करते हुए इन्होंने महिलाओं को जागरुक करने का भी कार्य किया सन 2023 में विवेकानंद यूथ अवार्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया था
 हरदोई जिले में एकमात्र ऐसी महिला थीं जिनको विवेकानंद यूथ अवार्ड द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी द्वारा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सम्मानित  किया गया था।और इनकी प्रतिभा हर मंच पर रहती  है।इसके साथ-साथ यह एक शानदार एंकर का भी रोल निभाती हैंश और स्काउट गाइड में कमिश्नर की उपाधि भी हासिल कर चुकी हैं।और इसी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी जनपद हरदोई आरआर इंटर कॉलेज प्रभारी व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की  जिला सहसंयोजिका भी है।अभी जल्द में ही 5 फरवरी को लखनऊ बाराबंकी और दिल्ली में शूट "SDM DEEPAK" मूवी में इनके द्वारा  एक मां का रोल अदा किया है
 जिस रोल को इन्होंने बखूबी निभाया है।और यह हरदोई जिले की बड़े गर्व की बात है कि एक ऐसी महिला जो की किसी जान पहचान की मोहताज नहीं है खुद राम प्रकाश शुक्ला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बहन है।और हरदोई जिला के लगभग सभी कार्यक्रमों में अपना शत प्रतिशत देने वाली महिला है।और इन्होंने बताया है प्रेजेंट टाइम इस समय कुबेर लाल जन सेवा संस्थान में समाज के हित में होने वाले कार्यों को लेकर अपना सहयोग आदरणीय निरमा देवी जी के नेतृत्व में प्रदान कर रही हैं कि आगे भी इन कार्यक्रमों में अपना सहयोग देती रहेंगे अभी जल्द में ही इनकी मां भी एक्सपायर हो गई थी उसके बावजूद भी यह अपनी गतिविधि समय के हिसाब से करती रही और इन्होंने बताया है कि मैं आगे भी अपने कार्य के प्रति समाज के प्रति अपने कार्यक्रमों को कार्यक्रमों के प्रति अग्रसर रहूंगी और आप सब की दुआओं और आशीर्वाद से कहीं ना कहीं मुझे एक बड़े स्तर और बड़े रंगमंच कार्यक्रमों में मौका मिले ऐसा आशीर्वाद चाहिए।IMG-20250205-WA0017
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भगवान शिव ने किया था आदि कैलाश में तांडव भगवान शिव ने किया था आदि कैलाश में तांडव
हल्द्वानी । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करने के लिए आदि कैलाश...
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आया जवान
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बिकवाली का जोर, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
चार दिन की गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में उछला सोना
रांची, सरायकेला में तापमान हुआ 43 डिग्री के पार
अमृत सरोवर 2.0 के चयन में प्रदेश का दूसरे नम्बर का जिला प्रयागराज