जिले के 1400 मरीज को गेल इंडिया ने गोद लेकर बाटी पोषण सामग्री
सांसद एवं जिलाधिकारी ने किया अभियान का शुभारंभ
On
निक्षयमित्र बनकर टीबी मरीजों को सहायता प्रदान करें जनपदवासी-जिलाधिकारी
टीबी को हराने में पोषण का रखें विशेष ध्यान-सांसद
श्रावस्ती, 25 जनवरी, (तरुणमित्र)। शनिवार को लोकसभा श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा के सहयोग से गेल इंडिया लिमटेड द्वारा 1400 मरीजो को गोद लेकर पोषण किट वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय स्थित आशा-एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में गेल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर प्रोजेक्ट टीबी फ्री सपोर्ट केअर के तहत जनपद के 1400 क्षय रोगियों को पोषण सहायता प्रदान करने हेतु गोद लिया गया है।
पोषण वितरण कार्यक्रम का आयोजन नयन परिवर्तन फाउंडेशन के द्वारा किया गया।
क्षय रोगियो को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि क्षय रोग(टी0बी0) को हराने में पोषण का विशेष ध्यान रखें। पौष्टिक आहार लेने से टीबी के मरीजो के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा ने कहा कि इस आयोजन के लिए सांसद को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।
साथ ही सभी को इस अभियान में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से निक्षय कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर मानिटरिंग भी की जा रही है। शासन द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत दी गई धनराशि भी अच्छे पोषण सामग्री के लिए प्रदान की जाती है।
साथ ही शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक जनपदवासी स्वेच्छा से निक्षयमित्र बनकर टीबी मरीजो को सहायता प्रदान कर सकता है। पोषण प्रदान करने के साथ ही मरीजो को मानसिक संबल देने की आवश्यकता होती है।
मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कहा कि अधूरा इलाज टीबी के उपचार को जटिल बनाता है। इसलिये मरीज को अपना इलाज बताये गये समय तक पूरा लेना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियो एवं जिलाधिकारी द्वारा मरीजो में पोषण किट का वितरण किया गया।
इस दौरान कुल 350 मरीजो में पोषण किट एवं 30 आंशिकरुप से बधिरों को कान की मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन मल्हीपुर पर्यवेक्षक पंकज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सपा सर्वजीत यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 के0के0 वर्मा, डा0 ओ0पी0 वर्मा, जिला समन्वयक रवि कुमार मिश्र, संदीप सिंह, सौरभ, सुनील, अनुपम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 May 2025 09:20:09
भाेपाल । आज 3 मई, शनिवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की पुण्यतिथि है। भारतीय जनता पार्टी को...
टिप्पणियां