हंसवर बूथ पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई
अंबेडकर नगर।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। टांडा विधानसभा के हंसवर बूथ 277 पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अटल जी के संघर्ष के बारे में बताया।
उन्होंने उनके आदर्शों पर चलने का आवाहन किया । भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि अटल ने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया फिर चाहे उसके लिए उन्हें सत्ता का त्याग करना पड़ा हो।
उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलते हुए एक नए भारत की परिकल्पना स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने की जिसमें समाज की अंतिम छोर पर निवास कर रहे व्यक्ति को न्याय दिलाना और उसे समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जाना था।
जिस पर आज भाजपा सरकार एवं कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।आयोजित कार्यक्रम में नारद विश्वकर्मा सुरेंद्र शर्मा चंद्रशेखर मौर्य जिला जीत यादव इरशाद अहमद सुरपाल तिवारी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियां