सोलर पम्प लेने को किसान करें आवेदन: डीडीए कृषि

डीडीए कृषि राजकुमार।

सोलर पम्प लेने को किसान करें आवेदन: डीडीए कृषि

चित्रकूट। उपकृषि निदेशक राज कुमार ने बताया कि सिंचाई लागत कम करने, विद्युत रहित क्षेत्र में डीजल पम्प व सिंचाई के अन्य साधनों के स्थान पर सोलर पम्प से सिंचाई को बढ़ावा देने की गरज से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना लागू की गयी है।मंगलवार को डीडीए कृषि राजकुमार ने बताया कि पीएम किसान/पारदर्शी किसान सेवा योजना में दर्ज किसान पहले आओ-पहले सोलर पम्प पाओ के आधार पर विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन टोकन पांच हजार रुपये जमाकर बुकिंग कर सोलर पम्प का लाभ ले सकते हैं। इस साइट पर ऑनलाइन बुकिंग संचालन 16 जनवरी से शुरु है।

ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के बाद किसान को चालान से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के भीतर किसी भी इंडियन बैंक शाखा में जमा करानी होगी। अन्यथा चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा। प्रतीक्षारत सूची में अगले किसान को मौका मिलेगा। सोलर पम्प योजना लेने को किसान भाई के पास तीन  एवं पांच एचपी को छह इंच व साढे सात एवं दस एचपी को आठ इंच बोरिंग होना अनिवार्य है। 150 फिट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर को तीन एचपी, दो सौ फिट गहराई को पांच एचपी, तीन सौ फिट तक गहराई को साढे सात व दस एचपी के सोलर पम्प उपयुक्त रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के किसान भाई प्रकिया अपनाकर सोलर पम्प ले सकते हैं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां