16 दिन बीत जाने के पष्चात भी किशोरी का कुछ भी सुराग नहीं लगा

16 दिन बीत जाने के पष्चात भी किशोरी का कुछ भी सुराग नहीं लगा

लखीमपुर खीरी ओयल। कस्बे की बहुचर्चित गायब प्रेमी युगल (युवक आदिल व किशोरी) की घटना के आज 16 दिन बीत जाने के पष्चात भी किशोरी का कुछ भी सुराग नहीं लग सका है। किशोरी की खोज के लिए थाना खीरी पुलिस के सभी प्रयास निर्रथक साबित हुए। 12जनवरी की दोपहर नहर सायफन में उतराते मिले कस्बे के मोहल्ला जुलाहनटोला निवासी आदिल का शव के बाद से पुलिस लातार झाल के पानी को खंघालती रही। किन्तु उसे सफलता नहीं मिली। आखिर पुलिस ने झाल में भरे गहरे पानी को निकलवाने के बाद आज दोपहर नहर में जमा रेत के टीलों को जेसीबी से हटवाकर गायब किशोरी की खोज की किन्तु पुलिस के हाथ रेत और मलबे का अलावा कुछ न लगा।
 
ज्ञात हो कि बीती दो जनवरी को चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साड़ीनामा की पश्चिम दिशा में निकली शारदा सहायक बड़ी नहर सायफन के पास (मृतक) आदिल के आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, जूते, किशोरी की जूती, हेयरबैन्द, शॉल आदि सामान मिला था। जिसके पश्चात पुलिस ने व लोगों को आसंका हुई कि दोनों ने नहर में कूद कर जान दे दी है। पुलिस ने घटना के दोनों बाद तक गोताखोरों की सहायता से नहर सायफन में काफी खोजी कराई किन्तु दोनों का कुछ पता न लग सका था। इसके बाद सभी को यह लगने गला था कि नहर पर मिला सामान सभी को गुमराह करने के लिए स्वांग मात्र है।
 
इसी बीच दर्ज मुकदमें के बाद पुलिस ने भी जांच का एंगल बदला और सर्विलांस टीम सहित आदिल के मोबाइल फोन के जरिए घटना के खुलासे के लिए कड़ी जोड़ कर काफी लोगों से पूछतांछ की किन्तु घटना के नौ दिनतक कोई सफलता नहीं मिल सकी। आखिर चौतरफा असफलता व संगठनों के दबाव के नौवें दिन नगरपंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी के घर के बार इंटरलॉकिंग रोड़ पर पड़े पॉलीथिन बांस के टटरा को ढा कर 24घंटे की मोहलत दी थी। घटना के 10वें दिन नहर सायफन में आदिल का शव मिलने के बाद एकाएक कस्बे का माहौल गरमा गया। काफी जद्दोजगह के बाद आदिल का अंतिम संस्कार 13जनवरी की शाम को हुआ था। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली थी। तबसे गायब किशोरी को पुलिस जगह-लगह खोजने में लगी हुई है किन्तु उसके हाथ अभी कुछ न नहीं लग सका है।
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल स्कूल बस और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
सीकर। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई, जबकि महिला गंभीर...
भारत बंद के दौरान बवाल : पुतला फूंकने के दौरान लगी दुकान में आग
बंगाल में बवाल : डोमजुड़ और आसनसोल में तनाव, कई जिलों में गिरफ्तारियां
बंगाल में बारिश से बेहाल जनजीवन, बुधवार को भी राहत की उम्मीद नहीं
जबरन ट्रेन रोके जाने पर आरपीएफ ने पांच बंद समर्थकों को किया गिरफ्तार
तुर्किये के विदेशमंत्री इस्लामाबाद पहुंचे
बाढ़ और भूस्खलन के कारण नेपाल के दस राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध